
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन और जनसेवा को समर्पित ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण में आज पामगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत ससहा में भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर राज्य के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया।
शिविर में ग्राम ससहा सहित 12 पंचायतों भिलौनी, कोसीर, डोंगाकोहरौद, धनगांव, मेकरी, हिर्री, सिर्री, मुड़पार, खरखोद, चुरतेला व भूईगांव के नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। कुल 3965 प्राप्त आवेदनों का विभागवार शत-प्रतिशत निराकरण कर यह शिविर एक प्रेरणादायी उदाहरण बना।
मंच से बोलते हुए प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने कहा, “जांजगीर-चांपा मेरे लिए केवल एक जिला नहीं, बल्कि आत्मीयता का प्रतीक है। यहां पूर्व में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्य करने के अनुभव से मैं यहां की जनता से जुड़ाव महसूस करता हूं।” उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘जन संवाद से समाधान’ की भावना को दोहराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तीन चरणों में सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है, जिससे शासकीय योजनाओं का लाभ आमजन तक सुगमता से पहुंचे।
शिविर में मंत्री श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास की चाबियां, मोटराईज्ड ट्राई सायकल, वय वंदन कार्ड, ऋण पुस्तिका समेत विभिन्न हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण किया। साथ ही अन्नप्राशन, गोदभराई एवं पोषण आहार जैसे सेवाभावी कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
श्री चौधरी ने ग्राम पंचायत ससहा में 20 लाख तक के किसी भी विकास कार्य को 24 घंटे के भीतर स्वीकृति देने की घोषणा कर ग्रामीणों को नई उम्मीद दी। वहीं महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए उन्होंने महिलाओं से फीडबैक भी प्राप्त किया, जिन्हें लाभ मिलने की पुष्टि स्वयं लाभार्थियों ने की।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने आगामी खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी कृषि अधिकारियों को दिए।
समाधान शिविर में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरि, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजना मानस जांगड़े, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे समेत अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे।