दिल्ली-NCR में भयंकर बारिश और तूफान, 79 KM की स्पीड से चली हवाएं, कई इलाकों में पड़े ओले
दिल्ली-NCR में भयंकर बारिश और तूफान

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ले ली है. भयंकर बारिश और तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया. बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. गाजियाबाद में तेज आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. जबकि कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. बागपत में भी तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे.
उधर, पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार, भजनपुरा और गोकलपुरी जैसे इलाकों में तेज धूलभरी आंधी चली. अचानक उठे धूल के गुबार से विजिबिलिटी कम हो गई. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज आंधी चली, कई जगहों से पेड़ गिरने की खबरें हैं, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई.
दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तामपान 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.