फैक्ट्री से लौट रहे असिस्टेंट मैनेजर पर जानलेवा हमला, चार आरोपियों पर केस दर्ज,
सीसीटीवी और ऑडियो वायरल, इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

फैक्ट्री से लौट रहे असिस्टेंट मैनेजर पर जानलेवा हमला, चार आरोपियों पर केस दर्ज,
सीसीटीवी और ऑडियो वायरल, इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
जांजगीर-चाम्पा – न्यूको सीमेंट फैक्ट्री के असिस्टेंट मैनेजर जितेन्द्र तिवारी पर चार हमलावरों ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब वे ड्यूटी खत्म कर छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। यह सनसनीखेज घटना मुलमुला थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।
जानकारी के अनुसार, तिवारी जब अपनी कार से घर की ओर रवाना हो रहे थे, तभी घात लगाए बैठे चार लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने उन्हें जबरन कार से बाहर निकाला और लात-घूंसे व डंडों से बेरहमी से पीटा। घटना का सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।
घायल हालत में तिवारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तिवारी की शिकायत पर बालमुकुंद वर्मा, मुकेश चौहान, मुलेश्वर कश्यप और मुकेश पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इस हमले को लेकर फैक्ट्री कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।