“जहां नारी का अपमान, वहीं आतंक का विनाश” – भोपाल से प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान,
ऑपरेशन सिंदूर बना भारत के शौर्य का नया अध्याय

“जहां नारी का अपमान, वहीं आतंक का विनाश” – भोपाल से प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान,
ऑपरेशन सिंदूर बना भारत के शौर्य का नया अध्याय
भोपाल | विशेष संवाददाता
भोपाल की ऐतिहासिक धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले मंच से बोले, तो हर शब्द में देशभक्ति और नारीशक्ति की गर्जना थी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ सबसे सफल और निर्णायक अभियान बताते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के घर में घुसकर करारा जवाब दिया – यह सिर्फ जवाब नहीं, एक प्रतीक है भारत की परंपरा और शक्ति का।
उन्होंने स्पष्ट कहा, “आतंकियों ने नारीशक्ति को चुनौती दी थी, और वही उनके लिए काल बन गई।” पीएम ने सिंदूर को भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतीक बताया जो अब देश के साहस का भी पर्याय बन गया है।
इस दौरे में पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो का उद्घाटन, सतना और दतिया एयरपोर्ट्स का लोकार्पण और देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई भारत की सांस्कृतिक विरासत की सच्ची संरक्षक थीं और आज की सरकार उनके सिद्धांतों पर ही चल रही है।