जिले में शांति व्यवस्था हेतु पांच आदतन बदमाश शामिल किए गए गुंडा सूची में
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए उठाए कड़े कदम

जिले में शांति व्यवस्था हेतु पांच आदतन बदमाश शामिल किए गए गुंडा सूची में
जांजगीर-चांपा। जिले में हाल ही में पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए त्वरित और कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के 5 आदतन अपराधियों को गुंडा बदमाश सूची में शामिल किया गया है।
इन बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानों में लूटपाट, बलवा, मारपीट, गाली-गलौच, धमकी देने और असामाजिक तत्वों से सांठगांठ कर आम जनता में भय पैदा करने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक पाण्डेय के निर्देशानुसार इन बदमाशों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन इनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिखा। जनता में इनके प्रति लगातार बढ़ते भय और आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने इनका नाम गुंडा सूची में दर्ज करने की कार्यवाही की है।
गुंडा सूची में जिन बदमाशों के नाम शामिल किए गए हैं उनमें थाना जांजगीर क्षेत्र से 03, थाना सारागांव से 01 और थाना चांपा से 01 शामिल हैं। इस प्रकार कुल 5 आदतन अपराधियों को चिन्हित किया गया है।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी सारागांव निरीक्षक सावन कुमार सारथी और थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस विभाग ने साफ किया है कि जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बदमाशों की हर गतिविधि पर सतत निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।