छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
राजधानी रायपुर में शिक्षकों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 31 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
विसंगतियों के खिलाफ होगा उग्र प्रदर्शन, सरकार से वार्ता विफल

राजधानी रायपुर में शिक्षकों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 31 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
विसंगतियों के खिलाफ होगा उग्र प्रदर्शन, सरकार से वार्ता विफल
“अब आर-पार की लड़ाई”
रायपुर से विशेष रिपोर्ट : राजधानी रायपुर में 28 मई को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब प्रदेश भर से हजारों शिक्षक अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एकजुट होकर तूता मैदान में इकट्ठा हुए। यह भीड़ महज एक विरोध नहीं, बल्कि शिक्षकों के आक्रोश और शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त विसंगतियों के खिलाफ एक निर्णायक आवाज बनकर उभरी।
मूल मांगें और आक्रोश की जड़ें
धरने का मुख्य कारण राज्य सरकार द्वारा बिना किसी संवाद के लागू किया गया युक्तिकरण है, जिसमें:
◆ हजारों स्कूलों को बंद करने और मर्ज करने की योजना,
◆ 50,000 से अधिक शिक्षकीय पदों की समाप्ति,
◆ प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के आधार पर पुरानी पेंशन की बहाली,
◆ क्रमोन्नत वेतनमान में एरियर्स की मांग,
◆ व्याख्याता व प्राचार्य पदों में बीएड की अनिवार्यता खत्म करने की मांग शामिल है।
प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा, केदार जैन और जाकेश साहू ने कहा कि यह केवल शिक्षकों का आंदोलन नहीं, बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बचाने की अंतिम कोशिश है।
धरना से मंत्रालय तक टकराव की तस्वीर
धरना स्थल से मंत्रालय घेराव के लिए जैसे ही शिक्षकों की विशाल रैली आगे बढ़ी, पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। पहले बेरिकेड को तोड़ते हुए शिक्षक रेलवे ओवरब्रिज तक पहुंच गए, जहां टीन का मजबूत अवरोध लगाकर उन्हें रोका गया। इस दौरान शिक्षकों का आक्रोश अपने चरम पर था।






