शादी में गया परिवार, पीछे से लुटा घर, दिनदहाड़े चोरों ने तोड़ा ताला
दिनदहाड़े चोरों ने तोड़ा ताला

शादी में गया परिवार, पीछे से लुटा घर, दिनदहाड़े चोरों ने तोड़ा ताला
जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम साजापाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के दौरान उनके घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर न केवल आलमारी और सामान को तहस-नहस किया, बल्कि जिस औजार से ताला और आलमारी तोड़ी गई, उसे भी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी रवि शंकर रत्नाकर अपने पूरे परिवार के साथ बलौदा क्षेत्र के ग्राम हरदीविशाल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। उसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर को निशाना बनाया।
रवि शंकर रत्नाकर ने बताया कि आज सुबह लगभग 11 बजे पड़ोसियों ने उन्हें कॉल कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और यह जानना चाहा कि घर में कोई मौजूद है या नहीं। इस सूचना के बाद रवि शंकर परिवार सहित तुरंत साजापाली पहुंचे और देखा कि ताला टूटा हुआ था, घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था, और चोर जिस औजार से ताला तोड़कर अंदर घुसे थे, वह भी घर में ही पड़ा था।
घटना की जानकारी सबसे पहले ग्राम सरपंच गजालाल रत्नाकर को दी गई। उन्होंने तत्काल अकलतरा थाना को सूचना दी। हालांकि, सरपंच के अनुसार, थाना में पदस्थ एसआई खांडेकर ने कहा कि पहले थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाए, तभी वे घटनास्थल पर पहुंचेंगे।
बाद में जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची और इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क किया, तब जाकर मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस टीम को गांव भेजा गया।
यह घटना न केवल ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रही है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि आखिर पुलिस की तत्परता कब बढ़ेगी और ऐसे दिनदहाड़े हो रहे अपराधों पर कब लगाम लगेगी?
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और ग्रामीणों को उम्मीद है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।