मुलमुला थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर 80 हजार के वाशिंग पाउडर ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपियों को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर पकड़ने में पाई सफलता

मुलमुला थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर 80 हजार के वाशिंग पाउडर ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। थाना मुलमुला क्षेत्र में एक किराना व्यवसायी से 80 हजार रुपए के वाशिंग पाउडर की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
यह कार्रवाई साइबर टीम जांजगीर और थाना मुलमुला की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपियों ने खुद को किराना होलसेल डीलर बताकर पीड़ित व्यापारी से फोन पर संपर्क किया और फर्जी ऑर्डर देकर धोखाधड़ी की।
पुलिस ने न केवल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि ठगी की गई सम्पत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी भी की है। आरोपी चोरी के मोबाइल का इस्तेमाल कर साजिश रच रहे थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल, स्कूटी और पीकअप वाहन को जप्त कर लिया है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 6,40,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में बिजेन्द्र घृतलहरे (38 वर्ष), चिंतन घृतलहरे (44 वर्ष) और सपना कुर्रे (29 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी बिलासपुर जिले के निवासी हैं। इनके विरुद्ध बीएनएस की धाराओं 318(4), 317(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।