क्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़लोकल न्यूज़

बछौद गांव से 7 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता

पुलिस ने ‘सजग नागरिक, सख्त प्रहरी’ अभियान के तहत तेज की खोजबीन

बछौद गांव से 7 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, पुलिस ने ‘सजग नागरिक, सख्त प्रहरी’ अभियान के तहत तेज की खोजबीन

सफेद कार में इलाज का बहाना कर ले गए युवक, पूरे क्षेत्र में अलर्ट

जांजगीर-चांपा। बलौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछौद गांव में शनिवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब नाना के गांव आई 7 वर्षीय मासूम शिवांगी पटेल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बच्ची मूलतः बेलटुकरी, जयरामनगर (बिलासपुर) निवासी है और छुट्टियों में अपने नाना के घर आई हुई थी। वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी तभी यह घटना घटी।

घटना के अनुसार, एक सफेद रंग की कार गांव में आकर रुकी, जिसने खेल रही शिवांगी को हल्की टक्कर मारी। कार से सफेद शर्ट पहने एक युवक उतरा और खुद को मददगार बताते हुए बच्ची को इलाज के बहाने कार में बैठा लिया। इसके बाद युवक बच्ची को लेकर तेजी से निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अनजान थी और गांव में पहली बार देखी गई।

परिजन जब बच्ची को खोजते हुए आसपास के अस्पतालों में पहुँचे, तो कहीं भी उसका अता-पता नहीं चला। इसके बाद बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच में तेजी, अभियान से जुड़ा जनसहयोग

पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने बताया कि, “बच्ची की तलाश हेतु पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। ‘सजग नागरिक, सख्त प्रहरी’ अभियान के तहत आम लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं।”

साथ ही पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है और हर एंट्री पॉइंट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

गांव में भय और बेचैनी का माहौल

इस घटना के बाद पूरे बछौद गांव और बलौदा क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। बच्ची के परिजन बेसब्री से उसके सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सजग नागरिक अभियान को लेकर ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि यदि किसी ने घटना से जुड़ी कोई संदिग्ध हरकत देखी हो, तो तुरंत थाने को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!