चांपा में मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
लाखों के मोबाइल व लैपटॉप बरामद

चांपा में मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
लाखों के मोबाइल व लैपटॉप बरामद
जांजगीर-चांपा। थाना चांपा क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली चौक स्थित रजा मोबाइल शॉप में बीती रात हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चांपा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रियाज खान ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 09 जून 2025 की रात वह अपनी मोबाइल दुकान बंद कर घर गया था। अगली सुबह जब वह दुकान पहुँचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और लैपटॉप, मॉनीटर, कई मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामग्री चोरी हो चुकी है। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और तत्काल जांच शुरू की गई।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
सीसीटीवी में चार युवक रेलवे ट्रैक की ओर से आते और चोरी के बाद उसी रास्ते से जाते दिखे। इसके बाद मुखबिरों को सक्रिय किया गया। उसी दौरान सूचना मिली कि मिशन फाटक के पास रहने वाला इमरान नामक युवक महंगे मोबाइल और लैपटॉप बेचने की कोशिश कर रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने सबसे पहले सुरेश उर्फ रानी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की और अपने साथियों के नाम बताए। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में 1.सुरेश यादव पिता स्व. रामलाल यादव, उम्र 22 वर्ष, भोजपुर, चांपा, 2.दिलबर यादव पिता स्व. रामलाल यादव, उम्र 24 वर्ष, भोजपुर, चांपा, 3. शिवम महंत पिता पुनीदास महंत, उम्र 22 वर्ष, बरपाली चौक, चांपा व 4. मोहम्मद इमरान अंसारी पिता मोहम्मद इकबाल अंसारी, उम्र 24 वर्ष, बरपाली चौक, चांपा रहे। चारों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए कुल ₹1,50,000 मूल्य के मोबाइल, लैपटॉप, मॉनीटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।