घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस की तत्परता से चंद घंटों में पकड़ा गया आरोपी

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस की तत्परता से चंद घंटों में पकड़ा गया आरोपी
जांजगीर-चांपा। थाना बम्हनीडीह क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ रात में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 जून 2025 की दरमियानी रात को विरेन्द्र चंद मसीह (40 वर्ष), निवासी बस स्टैंड, बम्हनीडीह, ने पीड़िता के घर में घुसकर अश्लील हरकतें की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट मिलते ही थाना बम्हनीडीह में 331(4), 74, 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पीड़िता द्वारा दी गई सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार शेण्डे के नेतृत्व में सउनि नीलमणी कुसुम, प्र.आर. सुनील सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र राठौर, अमीर सिंह पैकरा, शिवभोला कश्यप सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रशासन की तत्परता से महिला को न्याय की दिशा में पहला कदम मिला है, जिससे आम जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है कि कानून से कोई ऊपर नहीं।