छत्तीसगढ़लोकल न्यूज़
हर पौधा एक वादा… ब्रिलियंट स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर धरती को दी गई हरियाली की सौगात
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी में विश्व पर्यावरण दिवस-2025

हर पौधा एक वादा… ब्रिलियंट स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर धरती को दी गई हरियाली की सौगात
जांजगीर। “धरती बचाओ, हरियाली बढ़ाओ”, इसी मंत्र को आत्मसात करते हुए ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी में विश्व पर्यावरण दिवस-2025 पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय के खेल उद्यान में कटहल, बदाम, नींबू, नीम और गुलमोहर जैसे छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए।
विद्यालय प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह एवं समस्त स्टाफ ने ‘हरित क्रांति’ के संकल्प के साथ पर्यावरण जागरूकता को अपनाने का संदेश दिया। विद्यालय की इको क्लब परियोजना के अंतर्गत छात्र-छात्राएं न केवल पेड़ लगाते हैं बल्कि उसकी देखरेख भी करते हैं।
इस भावपूर्ण आयोजन ने नन्हें विद्यार्थियों के मन में प्रकृति के प्रति संवेदना, दायित्वबोध और संरक्षण का भाव जाग्रत किया। विद्यालय ने यह साबित कर दिया कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं, बस जरूरत है एक हरित सोच की।