कार्यालय को बनाया मयखाना, बाबू पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया तत्काल निलंबित
ऑफिस में शराब पीना पड़ा भारी, शिक्षा विभाग का बाबू निलंबित

कार्यालय को बनाया मयखाना, बाबू पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया तत्काल निलंबित
ऑफिस में शराब पीना पड़ा भारी, शिक्षा विभाग का बाबू निलंबित
जांजगीर-चांपा। शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी द्वारा कार्यालय में शराब पीने और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 रूपेश राठौर को कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई उस समय की गई जब श्री राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कार्यालय परिसर में मदिरापान करते और अनुशासनहीन भाषा का प्रयोग करते नजर आए। यह कृत्य सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3(7) एवं 23 के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
कलेक्टर महोबे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबन आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में श्री राठौर का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी, नवागढ़ निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
इस घटना से शिक्षा विभाग की छवि को गहरा आघात पहुंचा है और यह सवाल भी खड़े हो गए हैं कि कार्यालय जैसे गंभीर और जिम्मेदारीपूर्ण स्थान में अनुशासनहीनता की गुंजाइश क्योंकर पैदा हो रही है। प्रशासन की सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि विभाग में अनुशासन की पुनर्स्थापना होगी।
सहायक ग्रेड-2 रूपेश राठौर का नशे में वीडियो वायरल
कलेक्टर ने लिया संज्ञान, नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए किया निलंबन
निलंबन अवधि में नवागढ़ रहेगा मुख्यालय, मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता