छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशराज्यलोकल न्यूज़
नई दिल्ली में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन, छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी चयनित
संघर्ष को बनाया अपनी ताकत, अब राष्ट्रीय मंच पर चमकेंगे छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी

नई दिल्ली में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन, छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी चयनित
संघर्ष को बनाया अपनी ताकत, अब राष्ट्रीय मंच पर चमकेंगे छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी
जांजगीर-चांपा : देश की राजधानी नई दिल्ली एक बार फिर दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा और हौसले का साक्षी बनने जा रही है। यहां व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-6 का आयोजन 7 जून से 14 जून 2025 तक बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका सेक्टर-12 के खेल मैदान में किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर से कुल 150 दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो अलग-अलग राज्यों की फ्रेंचाइज़ी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य से कुल चार खिलाड़ियों का चयन इस टूर्नामेंट के लिए किया गया है, जो राज्य के लिए गौरव की बात है।
इनमें जांजगीर-चांपा जिले से धनंजय कुमार यादव और केशव चौहान शामिल हैं। धनंजय कुमार यादव टूर्नामेंट में हरियाणा योद्धा टीम से खेलते नजर आएंगे, जबकि केशव चौहान मुंबई टाइटंस की ओर से अपना दम दिखाएंगे।
वहीं कोरबा जिले से लकी सोनी और नारायण पटेल को भी टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिला है। लकी सोनी भी हरियाणा योद्धा टीम का हिस्सा होंगे, जबकि नारायण पटेल उत्तरप्रदेश हीरोज की टीम से खेलते दिखाई देंगे।
ये चारों खिलाड़ी 5 जून को कोरबा से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।