पति-बच्ची को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, गहने-नगदी भी ले गई, अब पति को जान का खतरा
इंस्टाग्राम पर एक्टिव, महिला पर पुलिस लाचार, एसपी ऑफिस में लगाई गुहार

पति-बच्ची को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, गहने-नगदी भी ले गई, अब पति को जान का खतरा
इंस्टाग्राम पर एक्टिव, महिला पर पुलिस लाचार, एसपी ऑफिस में लगाई गुहार
अकलतरा। थाना अकलतरा के निवासी आनंद वजीर ने थाना अकलतरा में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि वह इन दिनों गहरे मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उसकी पत्नी भारती निर्मलकर (वजीर) बीते दिनों अपने पति और महज तीन साल की मासूम बच्ची को छोड़कर अपने कथित प्रेमी संग फरार हो गई। यही नहीं, वह घर से नगद राशि, सोने-चांदी के जेवरात और जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ ले गई।
पति आनंद वजीर ने 5 जून 2025 को अकलतरा थाने में भारती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने यह भी आरोप लगाया कि भारती ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह उसके प्रेम संबंध में बाधा बना तो उसे जान से मरवा देगी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि फरार होने के बाद भी भारती सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम पर रोजाना एक्टिव है। इसके बावजूद अकलतरा पुलिस न तो उसकी लोकेशन ट्रेस कर पाई है, न कॉल डिटेल निकाल सकी है। पुलिस की निष्क्रियता पर अब आमजन और परिजन दोनों ही नाराजगी जता रहे हैं।
पति ने अब एसपी कार्यालय में लगाई गुहार, कहा – जान का खतरा है!
आज 18 जून 2025 को आनंद वजीर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित आवेदन सौंपा और बताया कि उसकी पत्नी न सिर्फ घर से कीमती सामान लेकर फरार हुई है, बल्कि वह उसे जान से मारने की धमकी भी पहले ही दे चुकी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और फरार महिला को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
एक ओर भारती इंस्टाग्राम पर स्टोरी और पोस्ट साझा कर रही है, वहीं पुलिस द्वारा “लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही” जैसी सफाई देना, साफ तौर पर विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। परिजनों ने सवाल उठाए हैं कि जब महिला ऑनलाइन सक्रिय है तो उसे ट्रैक कर गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा?
बिलखती मासूम, टूट चुका परिवार
जहां एक तीन साल की बच्ची मां की ममता के लिए तरस रही है, वहीं पति समाज और पुलिस व्यवस्था के बीच न्याय की गुहार लगाता घूम रहा है। लोग कह रहे हैं कि यदि कोई पुरुष ऐसा करता, तो अब तक गिरफ्तारी हो चुकी होती। लेकिन महिला अपराधी होने के कारण पुलिस की गंभीरता नदारद दिख रही है।