सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
डर का माहौल बनाने वाला अविनाश चाकू समेत दबोचा गया

सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
डर का माहौल बनाने वाला अविनाश चाकू समेत दबोचा गया
चांपा। शहर के भोजपुर क्षेत्र में स्थित मिशन रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में धारदार बटनदार चाकू लेकर राह चलते लोगों को भयभीत करता हुआ घूम रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना चांपा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा और उसके पास से अवैध बटनदार चाकू बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अविनाश यादव (33 वर्ष), जो प्रिंस ऑफ प्रिम स्कूल के सामने, भोजपुर थाना चांपा का निवासी है, वह मिशन रोड, भोजपुर क्षेत्र में लोहे का बटनदार धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित घेराबंदी कर कार्यवाही की गई।
टीम द्वारा आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध धारदार लोहे का बटनदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस पूरी कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर एवं माखन साहू का सराहनीय योगदान रहा।
चांपा पुलिस की इस त्वरित एवं सतर्क कार्रवाई से संभावित बड़ी अनहोनी टल गई और आमजन को राहत मिली है। थाना चांपा क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की मजबूती का परिचय दिया है।