सार्वजनिक स्थान पर तलवारनुमा हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की तत्पर कार्रवाई
खोखरा में दहशत फैला रहे युवक को पुलिस ने हथियार सहित दबोचा, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

सार्वजनिक स्थान पर तलवारनुमा हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की तत्पर कार्रवाई
खोखरा में दहशत फैला रहे युवक को पुलिस ने हथियार सहित दबोचा, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चांपा। थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम खोखरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने सार्वजनिक स्थान पर तलवारनुमा हथियार लहराते हुए लोगों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जांजगीर पुलिस ने युवक को धर दबोचा और उसके कब्जे से लोहे का तलवारनुमा हथियार जब्त किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान अनुज टंडन, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम भैंसों थाना पामगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी द्वारा धाराशिव रोड, खोखरा के पास तलवारनुमा हथियार के साथ लोगों को डरा-धमका कर असुरक्षा का माहौल निर्मित किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से एक लोहे का तलवारनुमा हथियार बरामद किया गया। आरोपी का यह कृत्य शांति और कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता था, जिसे देखते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।