छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
शिक्षक नहीं, बाबू बन बैठे व्याख्याता! डीईओ ऑफिस में मलाईदार अटैचमेंट पर भड़के भाजयुमो नेता
शिक्षकों की ‘अटैचमेंट संस्कृति’ पर सवाल, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग — व्याख्याता के खिलाफ शिकायत

शिक्षक नहीं, बाबू बन बैठे व्याख्याता! डीईओ ऑफिस में मलाईदार अटैचमेंट पर भड़के भाजयुमो नेता
शिक्षकों की ‘अटैचमेंट संस्कृति’ पर सवाल, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग — व्याख्याता के खिलाफ शिकायत
शिक्षकीय कार्य से बचने के लिए कार्यालयों में अटैचमेंट का सहारा, व्याख्याता पर कलेक्टर से शिकायत
जांजगीर-चांपा। शासकीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे युक्तियुक्तकरण अभियान के बीच अब शिक्षकों द्वारा कार्यालयों में अटैचमेंट लेकर शिक्षकीय कार्य से बचने की प्रवृत्ति पर सवाल उठने लगे हैं। इसी संदर्भ में गणित विषय के व्याख्याता दिनेश राठौर के खिलाफ भाजयुमो जिला महामंत्री सोनू यादव ने कलेक्टर को शिकायत सौंपी है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि व्याख्याता दिनेश राठौर लंबे समय से जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) कार्यालय में अटैचमेंट पर पदस्थ हैं और शैक्षणिक कार्य से बच रहे हैं। जब जिले की कई शालाओं में गणित जैसे अहम विषय के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, उस परिस्थिति में उनका कार्यालय में बने रहना शिक्षा व्यवस्था के साथ अन्याय है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि व्याख्याता राठौर न केवल डीईओ कार्यालय की मलाईदार शाखा में जमे हुए हैं, बल्कि ‘बाबूगिरी’ करते हुए अपनी मूल संस्था, शासकीय हाईस्कूल, धुरकोट में कभी शिक्षण कार्य नहीं कर रहे। इस स्थिति को युक्तियुक्तकरण की मंशा के खिलाफ बताया गया है और कलेक्टर से मांग की गई है कि उनका कार्यालय से अटैचमेंट तत्काल समाप्त कर उन्हें विद्यालय में वापस भेजा जाए।
अटैचमेंट संस्कृति पर उठा सवाल
शिक्षा विभाग में व्याप्त ‘अटैचमेंट संस्कृति’ अब एक बड़े सवाल के रूप में सामने आई है। जब शासन स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षक-शाला अनुपात, गुणवत्ता और समावेशिता की बात हो रही है, ऐसे में शिक्षकों का दफ्तरों में स्थायी रूप से जमे रहना नीतिगत प्रयासों को कमजोर करता है।
सोनू यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई कर शिक्षकों को स्कूलों में भेजा जाना चाहिए, जिससे छात्र लाभान्वित हो सकें और शिक्षा व्यवस्था का उद्देश्य सार्थक हो। कलेक्टर से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
🔹 व्याख्याता दिनेश राठौर डीईओ कार्यालय में लंबे समय से अटैच
🔹 गणित जैसे अहम विषय के शिक्षक विद्यालय में अनुपलब्ध
🔹 ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
🔹 भाजयुमो ने कलेक्टर से की तत्काल निरस्तीकरण की मांग