सुकमा में नक्सली वारदात, IED ब्लास्ट में कोन्टा एएसपी शहीद
टीआई घायल

सुकमा में नक्सली वारदात, IED ब्लास्ट में कोन्टा एएसपी शहीद, टीआई घायल
सुकमा : सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोन्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंडरा इलाके में आज सुबह एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला। कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे एक IED ब्लास्ट में शहीद हो गए। इस हमले में कोन्टा थाना प्रभारी (टीआई) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जब पुलिस पार्टी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से बिछाए गए IED में विस्फोट कर दिया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और एडिशनल एसपी आकाश राव ने मौके पर ही वीरगति को प्राप्त किया।
घटना की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को तत्काल मौके से निकालकर उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है, और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
आकाश राव गिरपूंजे एक निडर और कर्मठ अधिकारी माने जाते थे। उनके शहीद होने की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस नक्सली हमले को लेकर राज्य के गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।