टीआई को थप्पड़ मारने से थाने में हड़कंप, आरोपी हिरासत में
‘वर्दी पर तमाचा’, थाने में घुसकर युवक ने टीआई को जड़ा थप्पड़, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

टीआई को थप्पड़ मारने से थाने में हड़कंप, आरोपी हिरासत में
‘वर्दी पर तमाचा’, थाने में घुसकर युवक ने टीआई को जड़ा थप्पड़, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
जांजगीर-चांपा। जिले के जांजगीर कोतवाली में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया। महेश नामक युवक थाने के भीतर घुस आया और किसी बात पर तैश में आकर ड्यूटी पर मौजूद थाना प्रभारी (टीआई) को सबके सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस अप्रत्याशित हमले से थाने में हड़कंप मच गया।
घटना के तुरंत बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी महेश पर पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हालांकि अब तक इस हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की जाएगी।
इस घटना ने शहरभर में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। आम नागरिकों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पुलिस अधिकारी तक, सभी इस घटना को पुलिस व्यवस्था की गिरती साख से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब थाने में बैठा अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी दी जा सकती है?
CG KHABARNAMA इस घटना की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता, लेकिन सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि – क्या यह किसी गहरी साजिश की कड़ी है, या फिर पुलिस की कार्यप्रणाली से उपजा आक्रोश? आने वाले दिनों में जांच के बाद तस्वीर साफ होगी, लेकिन फिलहाल “वर्दी पर तमाचा” पूरे जिले में कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति को बेनकाब करता नजर आ रहा है।