उत्कर्ष की ओर बढ़ते कदम! पूछेली और छीतापाली में धरती आबा योजना से बंटी रोजगार की रौशनी
मनरेगा जॉब कार्ड से खिले चेहरों पर मुस्कान

उत्कर्ष की ओर बढ़ते कदम! पूछेली और छीतापाली में धरती आबा योजना से बंटी रोजगार की रौशनी
मनरेगा जॉब कार्ड से खिले चेहरों पर मुस्कान
जांजगीर-चांपा। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान अब जनजातीय समाज के लिए आशा की नई किरण बनकर सामने आ रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किए गए।
जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पूछेली की श्रीमती जानकी बाई और जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम छीतापाली के पवन कुमार खैरवार को शिविर में मंचासीन अतिथियों के हाथों जॉब कार्ड प्रदान किए गए। कार्ड मिलते ही दोनों लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और उम्मीद की झलक देखने को मिली।
पवन कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि,“अब हमें स्थायी रोजगार का साधन मिलेगा। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और हम आत्मनिर्भर बन सकेंगे।”
वहीं श्रीमती जानकी बाई ने भावुक होते हुए कहा, “पहली बार महसूस हो रहा है कि शासन की योजनाएं वास्तव में हम तक पहुँच रही हैं। हम सरकार के इस अभियान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सामाजिक, आर्थिक और विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस अभियान के जरिए मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारीगणों ने भी ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस पहल से यह स्पष्ट है कि सरकार की योजनाएं अब ज़मीनी स्तर तक असरकारी रूप से पहुँच रही हैं और जनजातीय समाज के लिए बदलाव की बुनियाद रख रही हैं।