अकलतरा में मिनीमाता चौक के पास पकड़ी गई सफेद बोरों में चावल से भरी पिकअप, राइस मिल में खपाने की थी तैयारी
खाद्य निरीक्षक की जांच जारी, कोचियों का खेल उजागर! पीडीएस चावल से भरी पिकअप राइस मिल के सामने पकड़ी गई

अकलतरा पुलिस ने मिनीमाता चौक के पास पकड़ी सफेद बोरों में चावल से भरी पिकअप, राइस मिल में खपाने की थी तैयारी
खाद्य निरीक्षक की जांच जारी, कोचियों का खेल उजागर! पीडीएस चावल से भरी पिकअप राइस मिल के सामने पकड़ी गई
अकलतरा (जांजगीर-चांपा)। पीडीएस चावल की कालाबाज़ारी और कोचियों-मिलरों की मिलीभगत पर अकलतरा प्रशासन ने करारा प्रहार किया है। बुधवार 30 जुलाई को अकलतरा एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने मिनीमाता चौक स्थित एक राइस मिल के सामने से सफेद बोरो में भरे चावल से लदी एक पिकअप को जब्त किया।

खास बात यह रही कि यह चावल पीडीएस हितग्राहियों से अवैध रूप से एकत्रित किया गया था। सफेद बोरियों में भरकर इसे कापन क्षेत्र के एक किराना दुकान मालिक द्वारा इकट्ठा किया गया, जिसे चुपचाप राइस मिलों में खपाया जा रहा था। सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे थाना परिसर लाया गया।

पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि वह अक्सर कापन से इसी तरह चावल और धान लाकर अकलतरा के विभिन्न राइस मिलों में पहुंचाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक सुनियोजित और लंबे समय से चल रहा रैकेट है जिसमें किराना दुकानदार, राइस मिलर और बिचौलिए सक्रिय हैं।
थाना प्रभारी अकलतरा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि प्रशासन इस तरह की कार्रवाई लगातार करता है तो गरीबों के हिस्से का अनाज लूटने वाले दलालों पर लगाम लग सकती है। वहीं यह सवाल भी उठता है कि प्रशासन को पहले ही इस गोरखधंधे की भनक क्यों नहीं लगी, जब यह चावल खुलेआम राइस मिलों में खपाया जा रहा था?
फिलहाल यह कार्रवाई जिले में पीडीएस चावल के अवैध कारोबार पर एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस रैकेट की जड़ तक पहुंच पाता है या यह मामला भी कागज़ों में सिमटकर रह जाएगा।




