बाना-परसाही में पन्नी तानकर अंतिम संस्कार, CGKHABARNAMA की खबर से जागा सिस्टम, विधायक ने दिए ₹5 लाख
अंत्येष्टि की पीड़ा बनी जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता, खबर से हिला प्रशासन,

बाना-परसाही में पन्नी तानकर अंतिम संस्कार, CGKHABARNAMA की खबर से जागा सिस्टम, विधायक ने दिए ₹5 लाख
अंत्येष्टि की पीड़ा बनी जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता, खबर से हिला प्रशासन,
जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा विकासखंड के आदिवासी बहुल गांव बाना-परसाही में खुले आसमान के नीचे, पन्नी तानकर किए गए एक अंतिम संस्कार की तस्वीर ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। बारिश के चलते शव को घर में रोकना पड़ा और जैसे ही मौसम साफ हुआ, परिजनों ने अस्थाई पन्नी तानकर शोक में डूबे माहौल में अंतिम संस्कार किया। यह दृश्य CGKHABARNAMA द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया, जिसने न सिर्फ जनमानस को झकझोरा, बल्कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नींद भी तोड़ी।
खबर सामने आते ही क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, जो उस समय कटनी प्रवास पर थे, ने लौटते ही मामले को गंभीरता से लिया और गांव के सरपंच को तत्काल बुलाकर वर्ष 2025-26 की विधायक निधि से ₹5 लाख की राशि मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण के लिए अनुशंसा कर दी।
विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा— “बाना-परसाही की घटना अत्यंत संवेदनशील और दुःखद है। ऐसी परिस्थिति फिर न आए, इसके लिए मैंने तत्काल निर्णय लेकर ₹5 लाख की अनुशंसा कर दी है ताकि गांव को एक स्थायी मुक्तिधाम मिल सके।”
इस त्वरित निर्णय से ग्रामीणों में संतोष है और समाचार माध्यमों की भूमिका की भी सराहना की जा रही है। CGKHABARNAMA की जनसरोकार वाली पत्रकारिता ने एक बार फिर साबित किया है कि मीडिया जब ज़मीनी हकीकत से जुड़कर आवाज़ उठाता है, तो बदलाव तय है।
ग्रामवासियों ने विधायक के निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और भविष्य में किसी को इस प्रकार की तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
CGKHABARNAMA की रिपोर्ट ने दिखाई असर, अब बाना-परसाही को मिलेगा सम्मानजनक मुक्तिधाम