गांव में त्यौहार की खुशियां मातम में बदली, छह साल के मासूम देवेश की तालाब में डूबकर मौत
हरेली की सुबह छीन ले गई मासूम की मुस्कान, 6 वर्षीय देवेश की दर्दनाक मौत से गांव ग़मगीन

गांव में त्यौहार की खुशियां मातम में बदली, छह साल के मासूम देवेश की तालाब में डूबकर मौत
हरेली की सुबह छीन ले गई मासूम की मुस्कान, 6 वर्षीय देवेश की दर्दनाक मौत से गांव ग़मगीन
अकलतरा। जहां एक ओर पूरे गांव में हरेली पर्व की तैयारियों को लेकर उल्लास और उमंग का माहौल था, वहीं दूसरी ओर एक मासूम की मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। ग्राम कटघरी थाना अकलतरा क्षेत्र के कँवर पारा निवासी देवेश कुमार कँवर उम्र मात्र 6 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, देवेश सुबह लगभग 12 बजे गांव की ठाकुर दिया तालाब में अपनी दादी के साथ स्नान करने गया था। स्नान के दौरान अचानक वह पानी में फिसल गया और गहराई में चला गया। जब तक कुछ समझा जा सकता, तब तक मासूम की जिंदगी मौत के आगोश में समा चुकी थी।

घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। हरेली पर्व के उत्साह भरे माहौल में अचानक मातम पसर गया। देवेश के घर में कोहराम मच गया। माँ दिनेश्वरी बाई कँवर और पिता संत कुमार कँवर का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अंतिम विदाई में पूरा गांव शामिल हुआ। नन्हें देवेश को उसके नन्हे-मुन्ने दोस्तों ने नम आंखों से विदाई दी। हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी – कितना प्यारा बच्चा था… किस्मत ने इसे बहुत जल्द छीन लिया…




