हरेली पर दोस्त संग घूमने गया युवक सोन नदी में बहा, केनाभाठा में मिला शव
सोन नदी में बहे युवक की लाश 24 घंटे बाद मिली

हरेली पर दोस्त संग घूमने गया युवक सोन नदी में बहा, केनाभाठा में मिला शव
सोन नदी में बहे युवक की लाश 24 घंटे बाद मिली
कोरबा (सुखरीखुर्द): कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम सुखरीखुर्द, जो जांजगीर-चांपा जिले से लगा हुआ है, वहां के निवासी राजेश मन्नेवार (32 वर्ष) की लाश आज शाम सोन नदी के केनाभाठा इलाके में बरामद की गई। राजेश गुरुवार शाम से लापता था। वह हरेली पर्व के मौके पर अपने दोस्तों के साथ एनीकट पर घूमने गया था, जहां यह दर्दनाक हादसा हुआ।
गुरुवार को शाम करीब 4 बजे राजेश अपने दोस्तों संग सोन नदी पर बने एनीकट पर पहुंचा। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी में तेज बहाव था और एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा था। इसी दौरान अचानक राजेश का पैर फिसला और वह तेज धारा में बह गया। दोस्तों ने बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह कुछ ही क्षणों में आंखों से ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा और लगातार 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बारिश और तेज बहाव ने राहत कार्य में खासी मुश्किलें खड़ी कीं, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद आज शाम करीब 5 बजे सोन नदी के केनाभाठा इलाके में राजेश का शव बरामद कर लिया गया।
राजेश की मौत से गांव में मातम पसरा है और हरेली का पर्व गम में बदल गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस जांच जारी है।
प्रशासन की अपील:
बरसात के मौसम में नदी-नालों के उफान पर होने के कारण प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जलस्रोतों के आसपास अनावश्यक न जाएं, सावधानी ही सुरक्षा है।




