“जब किसान मजबूत होंगे, तभी गांव, जिला और प्रदेश मजबूत होगा” — सभापति राजकुमार साहू
ग्राम अमोरा में किसानों को निःशुल्क स्पेयर पम्प का वितरण
“जब किसान मजबूत होंगे, तभी गांव, जिला और प्रदेश मजबूत होगा” — सभापति राजकुमार साहू
ग्राम अमोरा में किसानों को निःशुल्क स्पेयर पम्प का वितरण
जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभापति राजकुमार साहू ने ग्राम पंचायत अमोरा में किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए निःशुल्क स्पेयर पम्प का वितरण किया। यह वितरण 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नवागढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत किया गया।
इस अवसर पर किसानों रविशंकर साहू, बिहारी तिवारी, मनोज साहू, संतोष कुमार पटेल, लक्ष्मण प्रसाद कश्यप, हरीश कुमार कश्यप, रविन्द्र कश्यप, भरत कश्यप, अंतराम कर्ष, राजकुमार कश्यप, हेमन्त कुमार यादव, अरुण तिवारी, तिहारु केंवट, कार्तिक कश्यप, नारायण पटेल, शिव कश्यप, दिनेश साहू, खम्हन पटेल, इंद्रकुमार पटेल और प्रहलाद चौहान को यह पम्प प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सभापति राजकुमार साहू ने कहा — “जब से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार बनी है, किसानों को सीधा लाभ देने वाली सैकड़ों योजनाएं लागू की गई हैं। आज किसान सशक्त हो रहा है, जिससे गांव, जिला और प्रदेश की नींव मजबूत हो रही है। जब किसान मजबूत होगा, तभी देश समृद्ध बनेगा।”
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि खेती-किसानी को लाभ का धंधा बनाया जाए और इसके लिए हर संसाधन गांवों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच राकेश कश्यप, खम्हन तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे। सभी ने इस योजना को किसानों के लिए उपयोगी और राहतदायक बताया।