जिले के स्कूलों में मरम्मत और नई सुविधाओं की सौगात, विद्यार्थियों को मिलेगा बेहतर माहौल
शासन ने दिए 6 करोड़ से अधिक के निर्माण व मरम्मत कार्यों को हरी झंडी

जिले के स्कूलों में मरम्मत और नई सुविधाओं की सौगात, विद्यार्थियों को मिलेगा बेहतर माहौल
शासन ने दिए 6 करोड़ से अधिक के निर्माण व मरम्मत कार्यों को हरी झंडी
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयीन ढांचे को सुदृढ़ बनाने प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में जिले के शासकीय स्कूलों में अति आवश्यक मरम्मत, भवन निर्माण और शौचालय निर्माण कार्यों के लिए शासन द्वारा करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे हजारों छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा।
77 लाख से अधिक के 147 मरम्मत कार्य स्वीकृत
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति को देखते हुए 77.86 लाख रुपये की लागत से कुल 147 मरम्मत कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में शौचालय की मरम्मत एवं नवीन निर्माण हेतु 47.10 लाख रुपये से 240 कार्य तथा हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्तर पर 27.01 लाख रुपये से 91 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों को 3-3 करोड़ के नए भवन
जिले में संचालित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, हरदी, बिर्रा, बरगांव और पहरिया के लिए शासन ने 3-3 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इससे बालिकाओं को बेहतर रहने, पढ़ाई करने और सुरक्षित माहौल उपलब्ध हो सकेगा। इन भवनों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
पीएमश्री स्कूलों में भी होंगे व्यापक सुधार
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि पीएमश्री स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने हेतु 96.54 लाख रुपये की लागत से 27 कार्य चल रहे हैं, जिनमें लैब, पुस्तकालय, अतिरिक्त कक्ष निर्माण और मरम्मत शामिल हैं।
कलेक्टर ने दिए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य के निर्देश
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यों को तय मानकों के अनुरूप, उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा, “बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित माहौल देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
शैक्षणिक माहौल में आएगा सकारात्मक बदलाव
इन निर्माण और सुधार कार्यों से जिले के शैक्षणिक संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दूर होगा, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
प्रमुख बिंदु संक्षेप में:
77.86 लाख रुपये से 147 मरम्मत कार्य
शौचालय निर्माण के लिए 74.11 लाख के 331 कार्य
कस्तुरबा विद्यालयों को 12 करोड़ के भवन
पीएमश्री स्कूलों में 96.54 लाख से लैब व पुस्तकालय
निर्माण कार्यों की निगरानी हेतु प्रशासन सख्त,
यह कदम जिले की शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा देगा और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव बनेगा।