कृषि योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाना प्राथमिकता: राजकुमार साहू
कृषि स्थायी समिति की बैठक संपन्न, खरीफ तैयारी, खाद-बीज वितरण, नहर मरम्मत सहित कई मुद्दों पर हुए निर्णय

कृषि योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाना प्राथमिकता: राजकुमार साहू
कृषि स्थायी समिति की बैठक संपन्न, खरीफ तैयारी, खाद-बीज वितरण, नहर मरम्मत सहित कई मुद्दों पर हुए निर्णय
जांजगीर-चांपा। जिले में कृषि विकास को नई दिशा देने और किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने हेतु बुधवार को कृषि विभाग के कार्यालयीन सभाकक्ष में कृषि स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजकुमार साहू ने की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री साहू ने कहा कि “गांवों में कृषि विस्तार अधिकारियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए ताकि किसान शासकीय योजनाओं से अधिकतम लाभान्वित हो सकें।”
बैठक में उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक श्रीमती रंजना माखीजा ने बताया कि ग्राफ्टेड बैंगन की योजना अंतर्गत 500 हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें 210 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और 400 से अधिक किसान जुड़ चुके हैं। योजना के तहत ₹30,000 प्रति एकड़ का अनुदान दिया जा रहा है। जिले में पांच नर्सरी संचालित हैं जहां ग्राफ्टिंग तकनीक से पौधे तैयार किए जाते हैं। पिछले वर्ष इन नर्सरियों से ₹43 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि खर्च ₹39 लाख रहा।
उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने खरीफ 2025 की तैयारी का ब्यौरा देते हुए बताया कि अब तक 32% क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। खाद का कुल लक्ष्य 63,450 मी. टन है जिसमें से 22,021 मी. टन भंडारित किया जा चुका है और 20,406 मी. टन का वितरण हो चुका है। डीएपी की कमी के कारण एनपीके, एसएसपी और यूरिया से इसकी पूर्ति की जा रही है। बीज वितरण 93% तक पूर्ण हो चुका है और बीज निगम में बीज की कोई कमी नहीं है।
किसान पंजीयन की प्रक्रिया भुइंया पोर्टल से लिंक है, जिससे किसान धान खरीदी एवं अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें। सभी विकासखंडों को निर्देशित किया गया कि कृषि स्थायी समिति की स्वीकृति के बाद ही आदान सामग्री का वितरण हो।
आत्मा योजना के अंतर्गत कृषकों को भ्रमण और प्रशिक्षण हेतु 30 किसानों का चयन कर उन्हें शैक्षणिक संस्थानों में भेजा जाएगा। किसानों को प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु मेडिकल प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है।
सिंचाई विभाग द्वारा नहरों और नालियों की मरम्मत और सफाई का कार्य किया जा रहा है। पामगढ़ और नवागढ़ क्षेत्र की कई नहरों में टूट-फूट की सूचना पर मरम्मत हेतु निर्देश जारी किए गए।
क्रेडा विभाग ने सौर सुजला योजना के तहत कुल 150 लक्ष्यों के विरुद्ध 79 आवेदन स्वीकृत किए हैं। पात्रता के अनुसार सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के किसानों को अनुदान दिया जा रहा है।
सहकारिता विभाग ने आश्वस्त किया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। डीएपी की 600 टन की भंडारण की गई है और वितरण कार्य सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक खाद की कोई कमी अथवा शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति अजय दिब्य, महादेव नेताम, श्रीमती संतोषी मनोज सिंह रात्रे सहित कृषि, उद्यानिकी, सिंचाई, सहकारिता, क्रेडा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि जिले में कृषि योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन और किसान हित में ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य कर किसानों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।