कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत दलों को अलर्ट रहने के निर्देश
बरसात में प्रशासन सतर्क, बाढ़ तैयारी का फील्ड रिव्यू, राहत टीमें अलर्ट मोड पर

कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत दलों को अलर्ट रहने के निर्देश
बरसात में प्रशासन सतर्क, बाढ़ तैयारी का फील्ड रिव्यू, राहत टीमें अलर्ट मोड पर
जांजगीर-चांपा : जिले में लगातार हो रही वर्षा और महानदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का गहन दौरा कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग व राहत-बचाव टीमें अलर्ट मोड में कार्य करें और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया (Quick Response) सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण स्थलों की विस्तृत जानकारी
कलेक्टर ने सलखन-खरौद मार्ग स्थित रिंगनी-कुकदा पुल, शिवरीनारायण-गिधौरी पुल एवं शिवरीनारायण बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया। रिंगनी-कुकदा पुल पर उन्होंने निर्माणाधीन ब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश पीएमजीएसवाई के ईई को दिए ताकि बरसात के दौरान यातायात प्रभावित न हो।
शिवरीनारायण-गिधौरी पुल पर कलेक्टर ने तहसीलदार व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से महानदी के वर्तमान एवं संभावित जलस्तर की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि डोर टू डोर अलर्ट सिस्टम, राहत शिविरों की सूची और नावों की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित कर ली जाए।
बैराज का सुरक्षा निरीक्षण
शिवरीनारायण बैराज के निरीक्षण में कलेक्टर ने गेट ऑपरेशन सिस्टम, जलभराव और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। ईई जल संसाधन को बैराज पर निगरानी टीमों की संख्या बढ़ाने तथा गार्डन क्षेत्र की सफाई और वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा।
राहत और बचाव की पुख्ता तैयारी
कलेक्टर ने बाढ़ संभावित स्थानों की पूर्व मार्किंग, वहां नावों, मेडिकल किट, राहत सामग्री और बचाव दलों की पूर्व तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की स्थिति में जनता जिला स्तरीय कंट्रोल रूम (07817-222032) पर तत्काल सूचना दे सकती है।
इस मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता शशांक सिंह समेत राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।