शांति जीडी पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, 20 वर्षीय मजदूर की मौत
काम पर मौत: शांति जीडी पावर प्लांट में कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आया युवा मजदूर, मौके पर ही तोड़ा दम

शांति जीडी पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, 20 वर्षीय मजदूर की मौत
काम पर मौत: शांति जीडी पावर प्लांट में कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आया युवा मजदूर, मौके पर ही तोड़ा दम
जांजगीर-चांपा। महुदा गांव स्थित शांति जीडी पावर प्लांट में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें 20 वर्षीय मजदूर भुवन बरेठ की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भुवन कन्वेयर बेल्ट के पास काम कर रहा था, इसी दौरान वह बेल्ट में फंस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
मृतक भुवन बरेठ फरसवानी गांव का रहने वाला था। हादसा होते ही प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन प्लांट पहुंच गए। लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही चांपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। मृतक के परिवार को मुआवजा और किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, परिजन मुआवजे की कर रहे मांग
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वहीं, प्लांट प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह हादसा एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, जहां युवाओं की जान महज एक लापरवाही की भेंट चढ़ जाती है।