शिवरीनारायण में मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़,,13 किलो गांजा के साथ 19 साल का तस्कर गिरफ्तार
शबरी चौक में गांजे की खेप पकड़ने में शिवरीनारायण पुलिस ने पाई कामयाबी

शिवरीनारायण में मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़,,13 किलो गांजा के साथ 19 साल का तस्कर गिरफ्तार,
शबरी चौक में गांजे की खेप पकड़ने में शिवरीनारायण पुलिस ने पाई कामयाबी
शिवरीनारायण। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 13.335 किलोग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत ₹1,30,000 आंकी गई है, बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शबरी चौक शिवरीनारायण के पास एक युवक संदिग्ध बैग के साथ खड़ा है, जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान आदर्श कुमार उर्फ शनि साहू (उम्र 19 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 15, चकरभांठा थाना चकरभांठा, जिला बिलासपुर के रूप में की गई। तलाशी के दौरान युवक के बैग से 13.335 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।