श्रद्धा, उत्साह और भक्ति से सराबोर होगी चांपा की गलियां, श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 5 जुलाई को
हरि नाम संकीर्तन के साथ निकलेगा रथ, चांपा में गूंजेगा 'जय जगन्नाथ'

श्रद्धा, उत्साह और भक्ति से सराबोर होगी चांपा की गलियां, श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 5 जुलाई को
हरि नाम संकीर्तन के साथ निकलेगा रथ, चांपा में गूंजेगा ‘जय जगन्नाथ’
चांपा। शहर के धार्मिक व सांस्कृतिक जीवन में भक्ति की एक नई लहर दौड़ने वाली है। वृंदावन भक्ति कुटीर प्रचार केंद्र, जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित “श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन 5 जुलाई 2025, शनिवार को किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष रथ में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन की धुन पर भक्तगण झूमते नजर आएंगे।
रथयात्रा का शुभारंभ दोपहर 2 बजे चांपा के सदर बाजार स्थित आर. के. ज्वेलर्स से होगा। वहां से यात्रा कदम चौक, थाना चौक और सुभाष चौक होते हुए पुनः आर. के. ज्वेलर्स में आकर समाप्त होगी।
इस भव्य यात्रा में स्थानीय बच्चे विशेष भूमिका निभाएंगे और परंपरागत वेशभूषा में रथ को खींचते हुए उत्साह बढ़ाएंगे। संपूर्ण आयोजन में चांपा की गलियों में हरिनाम संकीर्तन, फूलों की वर्षा, शोभायात्रा, और भक्ति संगीत से वातावरण गूंज उठेगा।
वृंदावन भक्ति कुटीर प्रचार केंद्र ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करें।