छत्तीसगढ़राजनीतिलोकल न्यूज़

तालाब से चौक, खेत से स्कूल तक… विधायक ब्यास कश्यप की सिफारिश पर मिली विकास को रफ्तार

गांव-गांव में बिछेगी विकास की सीसी सड़क! स्वीकृत हुए 89.30 लाख के कार्य

तालाब से चौक, खेत से स्कूल तक… विधायक ब्यास कश्यप की सिफारिश पर मिली विकास को रफ्तार

गांव-गांव में बिछेगी विकास की सीसी सड़क! स्वीकृत हुए 89.30 लाख के कार्य

 

जांजगीर-चांपा। विकासखंड नवागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में अब विकास की नई लहर दौड़ेगी। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत 89 लाख 30 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कार्य ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगों और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत किए गए हैं।

विकास कार्यों में सीसी रोड निर्माण से लेकर सामुदायिक भवन और घाट निर्माण तक शामिल हैं, जिससे क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी।

स्वीकृत कार्यों का विवरण इस प्रकार है –

ग्राम सुकली : सरकारी तालाब में निर्मला घाट निर्माण – ₹5.20 लाख

ग्राम अवरीद : मुख्य मार्ग से नहर एवं मदन के घर की ओर सीसी रोड – ₹5.20 लाख

ग्राम भैसदा : सीसी रोड निर्माण – ₹5.20 लाख

ग्राम जगमहंत : सामुदायिक भवन निर्माण – ₹6.50 लाख

ग्राम जगमहंत (द्वितीय कार्य) : अशोक सिंह के खेत से स्कूल तक सीसी रोड – ₹10.40 लाख

ग्राम बोड़सरा : बोड़सरा से हाथी टिकरा तक सीसी रोड – ₹15.60 लाख

ग्राम बनारी : बस्ती से अरविंद साव के घर की ओर सीसी रोड – ₹5.20 लाख

ग्राम अमोदा : बलभद्र घर से महावीर चौक तक सीसी रोड – ₹10.40 लाख

ग्राम सेमरा : मेन रोड से महामाई दाई की ओर सीसी रोड – ₹10.40 लाख

ग्राम बरगांव : जवाहर तुर्कनी के घर से मिडिल स्कूल तक सीसी रोड – ₹5.20 लाख

गांवों में खुशी की लहर

विकास कार्यों की स्वीकृति की सूचना मिलते ही संबंधित ग्राम पंचायतों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गांवों की जरूरतों को प्राथमिकता दी है और जमीनी स्तर पर काम करवाया है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायतों ने कहा, “विधायक कश्यप की सक्रियता और पहल के चलते वर्षों से अटके विकास कार्य अब साकार हो रहे हैं। यह न सिर्फ गांवों की सूरत बदलेगा, बल्कि सुविधाओं में भी बड़ा इजाफा होगा।”

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत मिली यह स्वीकृति ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे ना केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बल मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!