विधायक ब्यास कश्यप ने खोखसा में सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
खाटू श्याम मंदिर तक श्रद्धालुओं की राह होगी आसान – विधायक निधि से बनेगी सीसी रोड

विधायक ब्यास कश्यप ने खोखसा में सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
खाटू श्याम मंदिर तक श्रद्धालुओं की राह होगी आसान – विधायक निधि से बनेगी सीसी रोड
जांजगीर-चांपा : जिले के विकास कार्यों की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने ग्राम पंचायत खोखसा में खाटू श्याम प्रेम मंदिर से मेन रोड तक बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। यह सड़क करीब 10 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि से निर्मित की जाएगी।
विधायक ब्यास कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि “खाटू श्याम मंदिर ने जिले को एक नई धार्मिक पहचान दी है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा के लिए यह सीसी रोड जरूरी था। यह कार्य श्रद्धा और सुविधा दोनों के लिए समर्पित है।”
मंदिर समिति व ग्रामीणों ने जताया आभार
सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति मिलने पर मंदिर प्रबंधन समिति और ग्रामवासियों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता थी, जिससे अब राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खोखसा के सरपंच आकाश सिंह चौहान, पंच राजू यादव, जीतेन्द्र चौहान, संतोष सिंह चौहान, विक्रम सिंह चौहान, शोभा केंवट, शिव कुमार केशरवानी, राजू अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, भगवान सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह निर्माण कार्य श्रद्धालु यात्रियों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए राहत और विकास की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।