बालिका शिक्षा को पंख, विधायक ब्यास कश्यप ने हाईस्कूल रोगदा में किया सायकल वितरण
"दूरी नहीं बनेगी पढ़ाई में बाधा, सरस्वती सायकल योजना से मिलेगी रफ्तार"

बालिका शिक्षा को पंख, विधायक ब्यास कश्यप ने हाईस्कूल रोगदा में किया सायकल वितरण
“दूरी नहीं बनेगी पढ़ाई में बाधा, सरस्वती सायकल योजना से मिलेगी रफ्तार”
जांजगीर-चांपा। बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन और उनके विद्यालय आने-जाने में सहूलियत के लिए सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने शुक्रवार को शासकीय हाईस्कूल रोगदा में छात्राओं को सायकल वितरित की।
कार्यक्रम में विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को विद्यालय तक पहुँचने की दूरी की बाधा से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा “अक्सर घर से स्कूल की लंबी दूरी ही बालिकाओं की पढ़ाई में सबसे बड़ी रुकावट होती है। सायकल मिलने से यह दूरी आसान हो जाती है और पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलती है।”
विधायक ने यह भी बताया कि योजना लागू होने के बाद बालिकाओं के स्कूल छोड़ने की दर में कमी आई है और वे पढ़ाई में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम यह साबित करते हैं कि आज बालिकाएं किसी भी मायने में बालकों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने छात्राओं व छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में रहे गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल रोगदा के प्राचार्य अनूप कश्यप, ग्राम पंचायत रोगदा के सरपंच रमेश कुमार कश्यप, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अमरा लाल कश्यप, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर कश्यप, पंच जगदीश साहू, दूजराम कश्यप, रामेश्वर कश्यप, राकेश कुमार साहू, नवधा साहू, उप सरपंच लखन साहू, चूणामणी साहू, नत्थू खरसन, प्रज्ञा कौशिक, खलील मोहम्मद, प्रीतम कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




