जांजगीर में संपन्न हुई प्रथम फर्स्ट फाइव सीनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता
नेटबॉल के राज्यस्तरीय रण में गूंजा जांजगीर का पराक्रम, दुर्ग की शान भी चमकी, 356 प्रतिभागियों की दिखी जुझारू खेल भावना

जांजगीर में संपन्न हुई प्रथम फर्स्ट फाइव सीनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता
नेटबॉल के राज्यस्तरीय रण में गूंजा जांजगीर का पराक्रम, दुर्ग की शान भी चमकी, 356 प्रतिभागियों की दिखी जुझारू खेल भावना
जांजगीर। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में जांजगीर में 7 व 8 अगस्त को आयोजित प्रथम फर्स्ट फाइव सीनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच और जज्बे का अनोखा संगम देखने को मिला। पुरुष वर्ग में मेजबान जांजगीर-चांपा ने अपने दबदबे को साबित करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि महिला वर्ग में दुर्ग ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

पुरुष वर्ग में दुर्ग उपविजेता रही, वहीं महिला वर्ग में जांजगीर-चांपा ने उपविजेता स्थान हासिल किया। कुल 280 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर और अधिकारियों सहित 356 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल भावना का अद्भुत उदाहरण पेश किया।
विधायक ने किया उद्घाटन – “खेल जगत में मिलेगी नई पहचान”
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक ब्यास कश्यप ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रमेश पैगवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश शर्मा, विवेक सिसोदिया, एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा, प्रदेश महासचिव राजेश राठौर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने माना कि ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ को खेल जगत में नई पहचान और नई ऊर्जा मिलेगी। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 16 और बालिका वर्ग की 12 टीमों ने दमखम दिखाया।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा,-“यहीं से नेशनल स्तर के लिए मजबूत और संतुलित टीम बनेगी, जो देश में प्रदेश का नाम रोशन करेगी। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”
कलेक्टर ने विजेता, उपविजेता और संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दो बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं खिलाड़ी सोनम शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। मंच पर सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे, जिला खेल अधिकारी एवं एसडीएम सुब्रत प्रधान, मनोज पांडेय, रोशन केशरवानी, एसएस बघेल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार यादव ने किया।

रेफरी और ऑफिशियल की अहम भूमिका
प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाराष्ट्र से एनएफआई मेंबर पवन पटले, रितेश जी, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन प्रशांत जेको सहित अशोक साहू, प्रीतम गढ़वाल, मंदाकिनी श्रीवास, ऋषि, भोजराज, अनिल सिंह, योगेश साहू, राजेश प्रताप सिंह, अमित तिवारी, लोकेन्द्र साहू, अनूप यदु का योगदान सराहा गया।




