जय भारत स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों की रचनात्मकता ने मोहा मन
रिश्तों की डोर में रची कला की मिठास, सृजन, संस्कार और स्नेह का संगम बनी जय भारत स्कूल की राखी प्रतियोगिता
जय भारत स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों की रचनात्मकता ने मोहा मन
रिश्तों की डोर में रची कला की मिठास, सृजन, संस्कार और स्नेह का संगम बनी जय भारत स्कूल की राखी प्रतियोगिता
बलौदा। रक्षाबंधन के पावन अवसर को रचनात्मकता के साथ मनाते हुए जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, बलौदा में दिनांक 6 अगस्त, बुधवार को “राखी बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा 3वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला, भावनाओं और पारंपरिक मूल्यों का सुंदर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंत में दो वर्गों में परिणाम घोषित किए गए।
प्राथमिक वर्ग (कक्षा 3 से 5) में—
🔹 प्रथम स्थान पर शुभम साहू,
🔹 द्वितीय स्थान पर भावी धीवर,
🔹 तृतीय स्थान पर आयुष्मान गुप्ता विजयी रहे।मिडिल से उच्चतर वर्ग (कक्षा 6 से 12) में—
🔹 प्रथम स्थान पर गरिमा साहू,
🔹 द्वितीय स्थान पर सृष्टि देवांगन,
🔹 तृतीय स्थान पर शांभवी सिंह को चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गिरिराज गढ़ेवाल, चेयरमैन सचिन यादव, प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, वाइस प्रिंसिपल चूड़ामणि और कैंपस प्रिंसिपल रंजन कुमार साहू ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में न केवल कलात्मक विकास होता है, बल्कि हमारे संस्कृतिक मूल्यों और पारिवारिक संबंधों के प्रति भी जुड़ाव मजबूत होता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए सीखने, सृजन करने और संस्कृति से जुड़ने का एक प्रेरणादायक अवसर बना।