खेलछत्तीसगढ़राज्यलोकल न्यूज़

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

फास्ट फाइव राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम को किट व ट्रैकसूट वितरित

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला,

फास्ट फाइव राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम को किट व ट्रैकसूट वितरित

 

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 4वीं फास्ट फाइव सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त ट्रैकसूट और किट भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर, खेल अधिकारी सुब्रत प्रधान, विभागीय अधिकारी एसएस बघेल, व्याख्याता दीपक कुमार यादव और नेटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेश राठौर मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री महोबे ने खिलाड़ियों से कहा, “लगन और मेहनत से खेलेंगे तो जीत निश्चित है। बेहतर प्रदर्शन कर आप सभी प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।”

गौरतलब है कि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 28 से 31 अगस्त तक हरियाणा के पलवल जिले में होगी। टीम का नेतृत्व नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा के मार्गदर्शन में होगा।

महिला टीम (चयनित खिलाड़ी)

सोनम शर्मा (दुर्ग), मिशा कुमारी (दुर्ग), हर्षिका उपाध्याय (दुर्ग), आरती (जांजगीर-चांपा), अलका शर्मा (कोरबा), यजुशी रॉय (रायपुर), सानिया पटेल (रायपुर), खुशबू गुप्ता (सरगुजा), आस्था यादव (राजनांदगांव), अंशिका शर्मा (कोरबा)।
कोच: प्रशांत जेकब (दुर्ग)
मैनेजर: आरती

पुरुष टीम (चयनित खिलाड़ी)

नमनदीप टंडन (जांजगीर-चांपा), देवेश दीवार (जांजगीर-चांपा), इमरान खान (दुर्ग), एस. मोहन राव (दुर्ग), मनोज साहू (दुर्ग), सुनील धीतलहरे (रायपुर), निलेश शर्मा (जैशपुर), प्रकार विश्वकर्मा (जैशपुर), आकाश साहू (कोरबा), हिमांशु कहरा (जांजगीर-चांपा)।
कोच: राजेश राठौर
मैनेजर: अनिल सिंह

कलेक्टर ने खिलाड़ियों को ट्रैकसूट और किट प्रदान कर खेल भावना और अनुशासन के साथ बेहतर प्रदर्शन करने का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!