मुख्यमंत्री साय ने नन्ही सृष्टि को उठाया गोद में, किसान पिता बोले- जीवन भर रहेगा याद
जननेता की सरलता और करुणा का दृश्य: मुख्यमंत्री साय ने नन्हीं सृष्टि को गोद में लेकर जीता हर दिल
मुख्यमंत्री साय ने नन्ही सृष्टि को उठाया गोद में, किसान पिता बोले- जीवन भर रहेगा याद
जननेता की सरलता और करुणा का दृश्य: मुख्यमंत्री साय ने नन्हीं सृष्टि को गोद में लेकर जीता हर दिल
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का नेतृत्व केवल विकास की परियोजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि वे अपनी सादगी, संवेदनशीलता और आमजन से जुड़ाव के लिए भी जाने जाते हैं। जांजगीर-चांपा जिले में उनके आगमन के दौरान ऐसा ही एक दृश्य सामने आया, जिसने सभी को भावुक कर दिया।
हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री साय के स्वागत के लिए भीड़ उमड़ी थी, लेकिन उन सबके बीच एक मासूम चेहरा ऐसा भी था, जिसने मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह थी ग्राम भणेसर के किसान योगेंद्र पांडेय की तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि पांडेय। जैसे ही मुख्यमंत्री की नजर नन्ही सृष्टि पर पड़ी, उन्होंने मुस्कराते हुए उसे अपनी गोद में उठा लिया और दुलार किया। यह क्षण पूरे माहौल को आत्मीयता और स्नेह से भर गया।
मुख्यमंत्री की गोद में बैठी सृष्टि के चेहरे पर खुशी और कौतूहल की झलक साफ दिख रही थी। इस मार्मिक पल को देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति भावविभोर हो गया। सृष्टि के पिता योगेंद्र पांडेय ने भावुक स्वर में कहा, “मुख्यमंत्री जी के आने की खबर सुनकर मैंने ठान लिया था कि अपनी बेटी को उनसे मिलवाऊंगा। जब उन्होंने मेरी बेटी को गोद में उठाया, तो लगा जैसे कोई सपना साकार हो गया हो। यह पल मेरे पूरे परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा।”
योगेंद्र पांडेय एक साधारण किसान हैं और उनका परिवार पूरी सादगी के साथ जीवन जीता है। उनकी पुत्री सृष्टि वर्तमान में नर्सरी कक्षा की छात्रा है और बेहद चुलबुली एवं उत्साही है। जब उसे पता चला कि मुख्यमंत्री आने वाले हैं, तो वह अपने पिता के साथ अत्यंत उत्साह से उन्हें देखने पहुंची थी।
मुख्यमंत्री श्री साय का यह छोटा-सा मगर बेहद आत्मीयता भरा व्यवहार न सिर्फ सृष्टि और उसके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए एक मिसाल बन गया है। यह एक बार फिर साबित करता है कि एक जननेता केवल कुर्सी से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार और संवेदनशीलता से लोगों के दिलों पर राज करता है।