सड़क पर मंत्री का काफिला, आधा घंटा जाम — यातायात पुलिस ‘सेवा’ में व्यस्त, जनता परेशान

सड़क पर मंत्री का काफिला, आधा घंटा जाम — यातायात पुलिस ‘सेवा’ में व्यस्त, जनता परेशान
जांजगीर-चांपा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में आए प्रदेश के एक मंत्री का काफिला आज नगरवासियों के लिए मुसीबत बन गया। व्यस्तम लिंक रोड पर मंत्री जी का काफिला लगभग आधे घंटे तक खड़ा रहा, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई।
जानकारी के अनुसार, मंत्री जी अपने कार्यक्रम के बाद लिंक रोड स्थित एक होटल में चाय की चुस्की के लिए अचानक रुक गए। इस दौरान उनका काफिला सड़क के बीचों-बीच 25 से 30 मिनट तक खड़ा रहा। नतीजा यह हुआ कि दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्यूशन के लिए निकले बच्चे, मरीज और रोज़मर्रा के काम से निकलने वाले लोग जाम में फंसे रहे।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यातायात पुलिस ने जाम हटाने के बजाय मंत्री जी के स्वागत-सत्कार में ही समय बिताया। आम लोगों से उल्टा बहस और परेशानी देने का सिलसिला चलता रहा, जबकि काफिले के कारण खड़ी बाधा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शहरवासियों का कहना है कि यह घटना एक बार फिर बताती है कि सत्ता और वीआईपी संस्कृति के आगे आम जनता की सुविधाएं और अधिकार किस तरह दरकिनार कर दिए जाते हैं।




