सामुदायिक पुलिसिंग की मिसाल: शिवरीनारायण पुलिस की पहल से ग्रामीण अवैध शराब छोड़ेंगे, अपनाएँगे स्वालंबन की राह
ग्राम पंचायत देवरी, लोहर्सी और खोरसी में जागरूकता, कौशल विकास योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को जोड़ा मुख्यधारा से

सामुदायिक पुलिसिंग की मिसाल: शिवरीनारायण पुलिस की पहल से ग्रामीण अवैध शराब छोड़ेंगे, अपनाएँगे स्वालंबन की राह
ग्राम पंचायत देवरी, लोहर्सी और खोरसी में जागरूकता, कौशल विकास योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को जोड़ा मुख्यधारा से
जांजगीर-चांपा। समाज को अपराध और नशे के दुष्चक्र से मुक्त कर विकास की राह पर ले जाने की दिशा में जांजगीर-चांपा पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आज, 27 अगस्त 2025 को एक काउंसलिंग बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों को अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण व बिक्री से दूर कर शासन की स्वालंबन योजनाओं से जोड़ना था।
थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सरपंच श्रीमती चंद्रकांता खुंटे (लोहर्सी), पवन साहू (देवरी) एवं अरविंद गोंड (खोरसी) के साथ लगभग 55 से 60 ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब का कारोबार न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे समाज में नशे की प्रवृत्ति, अपराध की घटनाएं और आर्थिक नुकसान बढ़ता है। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की कौशल विकास और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी, जिनके माध्यम से परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और सामाजिक प्रतिष्ठा हासिल करने का अवसर उपलब्ध है।
ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और अवैध शराब कारोबार से दूरी बनाकर मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि गांवों में सामूहिक प्रयास कर सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस का स्पष्ट संदेश –
“अवैध कार्य छोड़ें, शासन की योजनाओं से जुड़ें, समाज और परिवार की प्रगति की ओर कदम बढ़ाएँ।”
यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण की दिशा में सार्थक प्रयास है, बल्कि समाज के आर्थिक-सामाजिक उत्थान का भी महत्वपूर्ण जरिया साबित होगी।




