शासकीय श्री साहेब लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापन में हर्षोल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
देशभक्ति गीत, कविताएं और रैली से गूंजा गांव, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया नमन

शासकीय श्री साहेब लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापन में हर्षोल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
देशभक्ति गीत, कविताएं और रैली से गूंजा गांव, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया नमन
जांजगीर-चांपा। विकासखंड अकलतरा के अंतर्गत शासकीय श्री साहेब लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कापन में बुधवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सुबह कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता पर आधारित देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें आज़ादी के महत्व और देश के प्रति कर्तव्य का संदेश झलका।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने पूरे ग्राम में रैली निकाली। रैली में “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” जैसे गगनभेदी नारों के साथ स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। ग्रामीणों ने भी तालियां बजाकर और नारे लगाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और उपस्थित जनों को देश की प्रगति, एकता और अखंडता में योगदान देने का संकल्प दिलाया।




