क्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़

सूने घरों के ‘शातिर शिकारी’ सलाखों के पीछे — जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख की चोरी का माल बरामद

सायबर टीम की चौकसी और 200 CCTV फुटेज ने खोला चोर गिरोह का पूरा राज, 5 सदस्य गिरफ्तार

सूने घरों के ‘शातिर शिकारी’ सलाखों के पीछे, जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख की चोरी का माल बरामद

 

सायबर टीम की चौकसी और 200 CCTV फुटेज ने खोला चोर गिरोह का पूरा राज, 5 गिरफ्तार

 

जांजगीर। थाना जांजगीर व बलौदा क्षेत्र में सूने घरों का ताला तोड़कर सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। सायबर टीम की सक्रियता और तकरीबन 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस गिरोह के पांच सदस्यों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवर, नकदी, सिक्के, मोबाइल एसेसरीज और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल समेत करीब 7 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी जांजगीर मणिकांत पांडेय, थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी नैला विनोद जाटवर समेत कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी 

दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू (28), रामकुमार कश्यप उर्फ मोना (26), महावीर कश्यप उर्फ खोदू (24), आनंद उर्फ प्रभात कश्यप (20), मंगल पांडे (40) — सभी निवासी ग्राम जर्वे (च), थाना जांजगीर।

बरामदगी में शामिल 

तीन तोला से अधिक सोने के मंगलसूत्र, हार, लाकेट, टॉप्स, मटर दाना, मांगमोती, कढुवा, पीपर पत्ती

डेढ़ किलो से ज्यादा चांदी के करधन, पायल, बाजूबंद, बिछिया, कंगन, चूड़ी, सिक्के, ताबीज

नकदी ₹46,000, इंडक्शन, 11 चार्जर, 5 नेकबैंड, स्पीकर, फोन कवर, USB केबल

घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, चाकू और दरवाजे का ताला तोड़ने के औजार

गैंग का तरीका

आरोपी पहले सूने मकानों की रेकी करते थे और रात में ताला तोड़कर चोरी करते थे। उन्होंने जांजगीर क्षेत्र के ग्राम उदयबंद, बिरगहनी, नैला चौकी क्षेत्र के खोखसा और औराईखुर्द, तथा बलौदा क्षेत्र के करमंदा गांव में वारदात को अंजाम दिया। गिरोह के खिलाफ कुल सात मामलों में कार्रवाई की गई है और गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।

मुख्य आरोपी दुर्गेश नेताम पहले भी चोरी और लूट के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना की और पुरुस्कार देने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!