विधायक ब्यास कश्यप की पहल पर सरखों व सिउड़ में नाली सह सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति
गांवों को मिला गौरव पथ का तोहफा, ग्रामीणों में खुशी की लहर

विधायक ब्यास कश्यप की पहल पर सरखों व सिउड़ में नाली सह सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति
गांवों को मिला गौरव पथ का तोहफा, ग्रामीणों में खुशी की लहर
जांजगीर-चांपा। विकासखंड नवागढ़ के ग्राम सरखों और ग्राम सिउड़ के ग्रामीणों को बरसों से जिस पक्की सड़क का इंतजार था, अब वह सपना साकार होने जा रहा है। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा और प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत दोनों गांवों में नाली सह सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
ग्राम सरखों में फकीर के घर से बैगा पारा तक नाली सहित सीसी रोड के लिए 24.52 लाख रुपए, जबकि ग्राम सिउड़ में मुख्य नहर पुल से गोसाई तालाब तक सड़क और नाली निर्माण के लिए 27.17 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
ज्ञात हो कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामीणों और सरपंचों ने बरसात में दुर्गम हो जाने वाले रास्तों की समस्या विधायक के सामने रखी थी। ग्रामीणों की इस महत्वपूर्ण मांग पर विधायक कश्यप ने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
गौरतलब है कि इन मार्गों पर लंबे समय से पक्की सड़क निर्माण की मांग उठ रही थी। स्वीकृति की खबर मिलते ही गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने विधायक ब्यास कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब बारिश के दिनों में भी आवागमन सुगम हो सकेगा।




