छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़

जांजगीर की जगह नवागढ़ में संचालित हो राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय, कांग्रेसियों ने उठाई मांग

जांजगीर में अतिरिक्त कमरे से चल रहा है कार्यालय, नवागढ़ में सिर्फ चपरासी; 26 किलोमीटर चक्कर लगाकर थक रहे शिक्षक

जांजगीर की जगह नवागढ़ में संचालित हो राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय, कांग्रेसियों ने उठाई मांग

जांजगीर में अतिरिक्त कमरे से चल रहा है कार्यालय, नवागढ़ में सिर्फ चपरासी; 26 किलोमीटर चक्कर लगाकर थक रहे शिक्षक

नवागढ़। शिक्षा व्यवस्था की खस्ता हालत और कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय को जांजगीर से हटाकर नवागढ़ में नियमित रूप से संचालित करने की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन और तालाबंदी की जाएगी।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों की मनमानी और कार्यशैली पर रोक लगाने के लिए कांग्रेसियों ने जांजगीर में चल रहे राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय को तत्काल नवागढ़ में नियमित रूप से संचालित करने की जोरदार मांग की है। सोमवार को सौंपे गए ज्ञापन के जरिए कांग्रेसियों ने कहा कि फिलहाल मिशन कार्यालय का संचालन जांजगीर में एक प्राथमिक स्कूल के अतिरिक्त कक्ष से हो रहा है, जो पूर्णतः असुविधाजनक और अव्यवहारिक है।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि नवागढ़ विकासखंड का यह कार्यालय केवल कागजों में मौजूद है। यहां सिर्फ एक चपरासी की ड्यूटी लगाकर औपचारिकता निभाई जा रही है। जबकि जांजगीर स्थित कार्यालय से शिक्षकों को 26 किलोमीटर की दूरी तय कर चक्कर लगाना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है कि स्कूलों के निरीक्षण और शिक्षक-हितैषी कार्यों में भारी लापरवाही हो रही है। ग्रामीण अंचलों के कई स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंच पाते, जिससे बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है।

ज्ञापन सौंपने वाले कांग्रेसियों ने साफ कहा कि यदि शिक्षा विभाग ने तत्काल सुधार नहीं किया और नवागढ़ में कार्यालय नियमित रूप से संचालित नहीं हुआ तो जिला कलेक्टर एवं अतिशीघ्र शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन और कार्यालय तालाबंदी तक की कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि जांजगीर में शिक्षा मिशन से जुड़ी बैठकों का आयोजन सिर्फ चुनिंदा लोगों की सुविधा के लिए किया जाता है, जबकि नवागढ़ मुख्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस महामंत्री गोविंद केसरवानी, नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष साहू, दिलदार खान, तेरस साहू, प्रदीप नाग, अखिलेश महराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर विभाग अब भी नहीं चेता तो कांग्रेस आंदोलन की राह पर चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!