निर्विरोध दूसरी बार अध्यक्ष बने हेमनदास साहू
जिला दिव्यांग संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन,

निर्विरोध दूसरी बार अध्यक्ष बने हेमनदास साहू
जिला दिव्यांग संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन,
राजनांदगांव। जिला दिव्यांग संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में 2 सितंबर 2025, मंगलवार को सामुदायिक भवन नौका पारा, नंदई चौक राजनांदगांव में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संघ के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नए पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निर्विरोध संपन्न हुआ, जिसमें दिव्यांग समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती साफ झलकती है।
बैठक में निर्वाचन अधिकारी के रूप में दिलीप कुमार साहू (प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ) की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया। इसमें सर्वसम्मति से हेमनदास साहू को दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। श्री साहू के पुनः निर्वाचित होने पर पूरे जिले के दिव्यांग समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण इस प्रकार हैं —
अध्यक्ष – हेमनदास साहू,
उपाध्यक्ष – धनश्याम देवांगन, भूषण टंडन, महेंद्र साहू,
उपकोषाध्यक्ष – दिनेश भागी,
सहसंयोजक – रूपेश साहू,
महामंत्री – दाऊराम साहू,
सचिव – दुर्गा साहू,
सहसचिव – यशवंत साहू,
कोषाध्यक्ष – दीपक कौशिक,
मीडिया प्रभारी – देवेंद्र कुमार,
महिला प्रकोष्ठ संयोजक – वंदना सोनकर,
सहसंयोजक – दुर्गाप्रसाद पटेल,
अध्यक्ष – शशि बंजारे,
उपाध्यक्ष – लखमी राम, पूजा चुरीकर,
संगठन सचिव – गौतम यादव, राकेश गुप्ता, पवन चंद्रवंशी, हरीचंद पटेल, कमल किशोर, पुनीत बंजारे, राजकुमार, दिलीप साहू, गोविंद जोशी, सोमन साहू, रेखुराम नायक, कोमल साहू, पंचराम साहू आदि।
चयन प्रक्रिया के दौरान दिव्यांग समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने संघ की एकता, निस्वार्थ भाव और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, दिव्यांगों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
नए पदाधिकारियों के चयन के बाद पूरे दिव्यांग समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।




