
पूर्व अध्यक्ष भगवान दास पर पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज
अविश्वास प्रस्ताव बचाने के लिए 9 लाख की डील? पूर्व नपा अध्यक्ष भगवान दास पर पार्षद ने खोला राज
जांजगीर-चांपा : नगर पालिका परिषद जांजगीर के वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद देव कुमार गढ़वाल ने पूर्व अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल पर गंभीर वित्तीय और आपराधिक आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया गया है कि वर्ष 2024 में भगवान दास के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को विफल करने के लिए उन्होंने पार्षद से ₹9 लाख की नकद सहायता मांगी थी।

देव कुमार गढ़वाल ने बताया कि भगवान दास ने उन्हें भावुक अपील कर यह रकम उधार ली और दो माह में लौटाने का वादा किया। लेकिन जब समय बीत गया और कई बार मांग करने पर भी रकम नहीं मिली, तो भगवान दास ने उन्हें एक चेक (क्र. 014890) दिया, जो बाद में बैंक द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। बैंक ने चेक में ओवरराइटिंग और शब्दों की त्रुटि का हवाला देते हुए उसे वापस कर दिया।

फर्जी दस्तावेज और झूठी रिपोर्ट का आरोप
शिकायत में यह भी आरोप है कि भगवान दास ने चेक की चोरी की फर्जी रिपोर्ट वर्ष 2021 की तारीख में दर्ज कराई, ताकि रकम लौटाने से बचा जा सके। देव कुमार का दावा है कि यह रिपोर्ट बैकडेट में तैयार की गई, जिसमें थाने की मुहर और हस्ताक्षर वर्तमान के हैं। उन्होंने इसे कुट रचना और आपराधिक षड्यंत्र करार दिया है।
न्याय की मांग
देव कुमार गढ़वाल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि भगवान दास के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तो फर्जी दस्तावेजों का चलन और बढ़ेगा।




