गेमन पुल, भुंडी पुल और जांजगीर–पिथमपुर मार्ग के नवनिर्माण को मिलेगी शीघ्र स्वीकृति
विधायक ब्यास कश्यप की पहल पर लोक निर्माण मंत्री ने भेजा विभागीय सचिव को पत्र

गेमन पुल, भुंडी पुल और जांजगीर–पिथमपुर मार्ग के नवनिर्माण को मिलेगी शीघ्र स्वीकृति
विधायक ब्यास कश्यप की पहल पर लोक निर्माण मंत्री ने भेजा विभागीय सचिव को पत्र
जांजगीर-चांपा। क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की उम्मीद है। हसदेव नदी पर स्थित जर्जर गेमन पुल, लछनपुर के समीप भुंडी नाला पुल तथा जांजगीर-पिथमपुर मार्ग के नवनिर्माण को शीघ्र ही स्वीकृति मिलने जा रही है। इन तीनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप लगातार प्रयासरत रहे हैं।
विधायक कश्यप ने हाल ही में लोक निर्माण मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर गेमन पुल के स्थान पर नया पुल, भुंडी नाला में उच्च स्तरीय पुल तथा जांजगीर-पिथमपुर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की थी। मंत्री साव ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए पत्र को विभागीय सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित कर दिया है।
ज्ञात हो कि इन कार्यों की स्वीकृति की मांग विधायक कश्यप ने विधानसभा के बजट सत्र 2024-25 एवं 2025-26 में भी प्रमुखता से उठाई थी। उनके प्रयासों से ही इन कार्यों को बजट में शामिल किया गया। रायपुर प्रवास के दौरान विधायक कई बार मंत्री से मिलकर इन विषयों पर आग्रह कर चुके हैं। 28 अगस्त को उन्होंने मंत्री को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु औपचारिक पत्र भी सौंपा था।
लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा
गेमन पुल: हसदेव नदी पर स्थित यह पुल अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। केवल अस्थायी मरम्मत के भरोसे इसका उपयोग किया जा रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
भुंडी नाला पुल: ग्राम लछनपुर के पास बना यह पुल काफी पुराना और नीची सतह पर है। बरसात के दौरान पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिसके चलते कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
जांजगीर-पिथमपुर मार्ग: इस मार्ग की हालत बदतर है। जगह-जगह बड़े गड्ढे होने से आवागमन कठिन हो गया है। हाल ही में ग्रामवासियों ने इसके विरोध में चक्काजाम तक किया था।
विधायक कश्यप ने कहा कि ये कार्य जनहित में अत्यावश्यक हैं और इनके पूरे होने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। मंत्री अरुण साव ने भी आश्वस्त किया है कि स्वीकृति की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।
क्षेत्रवासियों को अब उम्मीद है कि जल्द ही पुलों व सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा।




