
शिवरीनारायण बारूद के ढेर पर: यादव फैंसी स्टोर समेत कई दुकानों में अवैध पटाखों का भंडारण, प्रशासन मौन
ट्रकों में भरकर बेचे जा रहे पचासों टन पटाखे, यूपी जैसी त्रासदी की आशंका, शहर की सुरक्षा खतरे में
शिवरीनारायण : तुष्मा रोड स्थित यादव फैंसी स्टोर समेत शहर के कई पटाखा विक्रेताओं द्वारा खुलेआम अवैध पटाखों का भंडारण और थोक बिक्री की जा रही है। ट्रकों में भरकर पचासों टन विस्फोटक सामग्री शहर के बीचोबीच बेची जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पटाखों की बिक्री के लिए कोई निश्चित स्थान तय नहीं किया गया है। भीड़भाड़ वाले बाजारों, गलियों और आवासीय इलाकों में बिना किसी सुरक्षा मानकों के पटाखों का भंडारण किया गया है। बॉम्बे मार्केट में हाल ही में हुए हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया है। यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो शिवरीनारायण में भी बॉम्बे मार्केट व उत्तर प्रदेश जैसी भयावह घटना घट सकती है।
प्रशासन की चुप्पी खतरनाक
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अब तक मूकदर्शक बने हुए हैं। विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की आवश्यकता है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शहर की जनता इस वक्त बारूद के ढेर पर बैठी है, और किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
जनता की मांग:
यादव फैंसी स्टोर और अन्य विक्रेताओं पर तत्काल छापा मारा जाए। अवैध भंडारण को जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जाए। शहर में पटाखों की बिक्री के लिए सुरक्षित और निर्धारित स्थान तय किया जाए।
शिवरीनारायण की सुरक्षा से खिलवाड़ अब बर्दाश्त के बाहर है। यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो यह लापरवाही कई निर्दोषों की जान ले सकती है। अब वक्त है कि जिला प्रशासन जागे और शहर को संभावित त्रासदी से बचाए।




