आकाशवाणी बिलासपुर में गूंजेगी पंडवानी की स्वर-लहरियाँ, नंदनी पटेल करेंगी ‘भीष्म पर्व’ व ‘द्रोपदी चीरहरण’ की भावपूर्ण प्रस्तुति
महिला-सभा क्रम ‘उड़ान’ के तहत 27 नवंबर को शाम 5:30 बजे प्रसारित होगा विशेष कार्यक्रम, बहतरा की ‘शिव गंगा जगत महाभारत पंडवानी पार्टी’ देगी पारंपरिक छत्तीसगढ़ी महाभारत की मनमोहक झांकी
आकाशवाणी बिलासपुर में गूंजेगी पंडवानी की स्वर-लहरियाँ, नंदनी पटेल करेंगी ‘भीष्म पर्व’ व ‘द्रोपदी चीरहरण’ की भावपूर्ण प्रस्तुति
महिला-सभा क्रम ‘उड़ान’ के तहत 27 नवंबर को शाम 5:30 बजे प्रसारित होगा विशेष कार्यक्रम, बहतरा की ‘शिव गंगा जगत महाभारत पंडवानी पार्टी’ देगी पारंपरिक छत्तीसगढ़ी महाभारत की मनमोहक झांकी
बिलासपुर। आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा महिलाओं को समर्पित महिला-सभा क्रम ‘उड़ान’ के तहत 27 नवंबर को शाम 5:30 बजे एक विशेष पंडवानी कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी कलाकार नंदनी पटेल अपनी टीम शिव गंगा जगत महाभारत पंडवानी पार्टी, बहतरा (ब्लॉक–मस्तूरी, जिला–बिलासपुर) के साथ मंचित प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम में नंदनी पटेल महाभारत के भीष्म पर्व और द्रोपदी चीरहरण की कथाओं को अपनी सुमधुर आवाज़ और पारंपरिक पंडवानी शैली में प्रस्तुत करेंगी। यह प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोककला, संगीत और कथावाचन की अनूठी शैली से श्रोताओं को रूबरू करवाएगी।
कम उम्र से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं नंदनी पटेल आज प्रदेश की प्रमुख पंडवानी कलाकारों में शुमार हैं। उनकी सशक्त आवाज़, भावपूर्ण प्रस्तुति और ऊर्जावान अभिव्यक्ति श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती है। उनकी प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और लोकगाथाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कला-प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा। छत्तीसगढ़ी महाभारत की पंडवानी को करीब से सुनने और समझने का यह अवसर लोगों को एक अनोखी लोक-सांस्कृतिक दुनिया का अनुभव कराएगा।
आकाशवाणी बिलासपुर द्वारा प्रसारित इस विशेष कार्यक्रम को अवश्य सुनें और लोककला के इस अविस्मरणीय अनुभव का आनंद लें।